आज पूरे प्रदेश में संचालित हो रही UPTET की परीक्षा, लोगों को दोबारा पेपर लीक होने का सता रहा है डर….
उत्तर प्रदेश। आज उत्तर प्रदेश टीईटी (UPTET) की परीक्षा है। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों (exam centers) पर पहुँचे हैं। रविवार को लखनऊ (Lucknow) में परीक्षार्थी TET-2022 की परीक्षा देने पहुँचे हैं। मगर इनको पेपरलीक (paper leak) होने का डर खाए जा रहा है।
मायावती का कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला, कहा यूपी की “वोटकटवा” पार्टी है कांग्रेस….
कहीं पेपरलीक होने के कारण इनकी मेहनत पर दोबारा पानी न फिर जाए। इस बात को लेकर कई परीक्षार्थी (examinee) चिंतित दिख रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को एक परीक्षार्थी ने कहा, “हमें पेपरलीक होने का डर फिर से है क्योंकि काफ़ी तैयारी के साथ हम परीक्षा देने के लिए आए हैं। यहाँ बाकी की व्यवस्थाएँ अच्छी की गई हैं।” परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकने के लिए बनाए गए नियमों को ध्यान में रखा जा रहा है।
चाचा-भतीजे के बीच हुआ गठबंधन, इटावा की जसवंत नगर सीट से सपा के प्रत्याशी होंगे शिवपाल सिंह यादव….
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले जाँच (test) की जा रही है। इसके बाद ही उनको प्रवेश (entry) दिया जा रहा है। कोविड (Covid) के कारण इस बार केंद्रों को सैनिटाइज़र (sanitizer), इंफ्रारेड थर्मामीटर (infrared thermometer) और मास्क (mask) की व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे।