ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

LDA के संपत्ति विभाग में तैनात एक क्लर्क की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं 20 प्लॉट, सकते में आए अधिकारी

0

लखनऊ। एलडीए (LDA) के एक बाबू (clerk) की पत्नी के नाम 20 प्लॉट (plot) होने की शिकायत (complaint) मिली है। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता (Chief Engineer of Authority) इंदू शेखर सिंह के पास संबंधित बाबू की पत्नी को आवंटित भूखंडों (allotted plots) की सूची पहुँची है। उन्होंने जानकारी उपाध्यक्ष (Vice President) को दी है।

UP विधानसभा चुनाव से पहले गरमाया ओपिनियन पोल का मामला, सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाज़ा

एलडीए के संपत्ति विभाग (property department) में तैनात एक बाबू की पत्नी के 20 प्लॉट होने की जानकारी के बाद एलडीए के अधिकारी (officers) सकते में आ गए हैं। बाबू के प्लॉट की सूची, कुछ कागज प्राधिकरण मुख्य अभियंता के पास किसी ने पहुँचाए हैं। रजिस्ट्री (registry) के दस्तावेज (documents) में बाबू की पत्नी के नाम के एक अक्षर में हेरफेर किया गया है। लेकिन रजिस्ट्री में जो फोटो (photo) लगी है वह एक ही महिला की है।

घने कोहरे के कारण अलीगढ़ में हुआ भयंकर प्लेन हादसा, इलाके में मचा हड़कंप

पति के नाम में भी बाबू का ही नाम है। मगर जब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती है एलडीए कार्यवाही (action) नहीं करेगा। फिलहाल मुख्य अभियंता ने जानकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को भी दी है। शिकायत करने वाले व्यक्ति से कुछ और दस्तावेज माँगे गए हैं। सभी दस्तावेज आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय (registrar office) से पुष्टि (Confirmation) कराई जाएगी। इसके बाद बाबू पर केस दर्ज (Case filed) कराए जाएँगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.