अखिलेश यादव का बड़ा बयान: बहुत दिनों से BJP के कार्यों से प्रभावित थीं अपर्णा यादव और मैं उनके इस निर्णय से सहमत हूँ
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओपिनियन पोल्स (opinion polls) की भविष्यवाणी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर भाजपा (BJP) के विधायकों (MLA’s) को पीटा जा रहा है और लोग खदेड़ रहे हैं। आखिर यह बात सर्वे (survey) में क्यों नहीं आ रही है।
UPTET के एग्ज़ाम में नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी, तरीका जान आप भी रह जाएँगे दंग
उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि लोग जिनके विधायकों को खदेड़ (driven out) दें, वे सर्वे में आगे चल रहे हों। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा (promise) किया था कि गरीब लोग हवाई चप्पल पहनकर हवाई यात्रा (Air travel) करेंगे। आज तो वो लोग गाड़ी भी नहीं चला पा रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपर्णा (Aparna Yadav) के सवाल पर कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी विचारधारा (thinking) का विस्तार हो रहा है। हमें खुशी है कि अब भाजपा के अंदर भी निजीकरण (privatization) व आरक्षण (reservation) जैसे मुद्दे उठेंगे।
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और साढ़ू के भाजपा में जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमारे परिवारवाद (familialism) को खत्म कर रहे हैं। अपर्णा यादव के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से प्रभावित होने की बात पर भी अखिलेश ने खुलकर बोला।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू (interview) में अखिलेश ने कहा, ‘वह तो पहले से ही प्रभावित (influenced) थीं। बहुत दिनों से प्रभावित थीं।’ गोरखपुर (Gorakhpur) में योगी आदित्यनाथ के सामने किसे उतारा जाएगा। इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस बारे में पार्टी फैसला (party decision) लेगी। सब लोगों की राय लेने के बाद ही कोई नाम तय किया जाएगा।