ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UPTET के एग्ज़ाम में नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी, तरीका जान आप भी रह जाएँगे दंग

0

अमेठी। यूपी टीईटी परीक्षा (UPTET exam) में इस बार पेपर लीक (paper leak) होने से बचाने के साथ नकल (cheating) रोकने के लिए भी सरकार (government) की ओर से तमाम कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन फिर भी नकलचियों के हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने नकल करने का दुस्साहस दिखाया। ऐसा ही वाकया अमेठी (Amethi) में देखने को मिला, जहाँ नकल करने के लिए अनोखा अंदाज अपनाने वाले परीक्षार्थी (examinee) को धर दबोचा गया।

UP विधानसभा चुनाव से पहले गरमाया ओपिनियन पोल का मामला, सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाज़ा

मामला अमेठी के शिव प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज (Shiv Pratap Inter College) का था, जहाँ एक युवक UPTET परीक्षा के दौरान लगातार बोल रहा था। उसके लगातार बोलने से टीचर को कुछ शक हुआ तो उसकी जाँच (inquiry) की गई। शुरुआत में तो मामला पकड़ में नहीं आया लेकिन जब कड़ाई की गई तो वो रोने लगा और पता चला कि उसने कान में ब्लूटूथ (Bluetooth) लगा रखा था।

घने कोहरे के कारण अलीगढ़ में हुआ भयंकर प्लेन हादसा, इलाके में मचा हड़कंप

इसके जरिए ही वो सवाल बता कर हल (solve) करवा रहा था। ब्लूटूथ कान में इस कदर अंदर लगाया हुआ था कि उसे निकालने के लिए परीक्षार्थी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) ले जाना पड़ा। जहाँ डॉक्टरों (doctors) ने कान के अंदर फिट किए गए ब्लूटूथ को चिमटी के सहारे खींच कर निकाला।

इस वाकये का पता चलने पर वहाँ भारी भीड़ लग गई और और नकल के इस अनोखे तरीके पर लोग अपने-अपने तरह से प्रतिक्रिया (reaction) देने लगे। एसडीएम अमेठी संजीव कुमार मौर्या (SDM Amethi Sanjeev Kumar Maurya) ने कहा कि अमेठी कोतवाली के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में परीक्षा (exam) के दौरान जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया, पुलिस (police) मौके पर पहुँची और छात्र को गिरफ़्तार (arrest) कर जाँच (investigation) में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.