घने कोहरे के कारण अलीगढ़ में हुआ भयंकर प्लेन हादसा, इलाके में मचा हड़कंप
अलीगढ़। अलीगढ़ (Aligarh) के धनीपुर हवाई अड्डे (Dhanipur Airport) से प्रशिक्षण (Training) प्राप्त कर रहे दो पायलटों का प्लेन घने कोहरे (thick fog) की वजह से खेतों में जा गिरा। इससे इलाके में हड़कंप (stir) मच गया। इस हादसे (accident) में दोनों पायलट गंभीर रूप से ज़ख्मी (injured badly) हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों (villagers) ने आनन-फ़ानन में पायलटों को स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में भर्ती (admit) कराया जहाँ उनका इलाज (treatment) जारी है।
मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस व चाचा ने युवक को बुरी तरह से पीटा, हुई मौत
वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुँची पुलिस (police) जाँच-पड़ताल (investigation) में जुट गई है। एयरपोर्ट के कर्मचारियों (Airport workers) ने बताया कि धनीपुर हवाई अड्डे से दो पायलटों ने ट्रेनिंग ग्लाइडर VT-AMU से उड़ान भरी थी। घने कोहरे की वजह से पायलट लाइन स्टेप को खो बैठे जिसके कारण यह हादसा हो गया। प्लेन (plane) दो पलटी खाकर खेतों में जा गिरा। प्लेन का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से छतिग्रस्त (damaged) हो गया है। आज दिल्ली (Delhi) से टीम भी आई जिसने प्लेन का निरीक्षण (inspection) किया है।
शादी से इंकार करने पर युवक ने काटी लड़की की उंगली, पुलिस ने किया गिरफ़्तार