UP विधानसभा चुनाव से पहले गरमाया ओपिनियन पोल का मामला, सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाज़ा
लखनऊ। यूपी (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले ओपिनियन पोल (Opinion Polls) का मामला गरमा गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों यानी ओपिनियन पोल पर रोक की माँग को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) का दरवाज़ा खटखटाया है। हालांकि, सपा (SAPA) की इस माँग को लेकर बीजेपी (BJP) ने उस पर करारा हमला बोला है।
घने कोहरे के कारण अलीगढ़ में हुआ भयंकर प्लेन हादसा, इलाके में मचा हड़कंप
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) को पत्र लिखकर न्यूज़ चैनलों (news channels) पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की माँग की है। नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में लिखा है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी 2022 को हो गया है। पहले चरण का नामांकन (Phase I Enrollment) समाप्त हो गया है।
मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस व चाचा ने युवक को बुरी तरह से पीटा, हुई मौत
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा, जबकि मतगणना (counting of votes) 10 मार्च 2022 को होगी। उनका कहना है कि कई न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं, जिससे मतदाता (voters) भ्रमित हो रहे हैं। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। यह कार्य आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) का खुला उल्लंघन है। नरेश पटेल ने माँग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए न्यूज़ चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।