ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस व चाचा ने युवक को बुरी तरह से पीटा, हुई मौत

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर जिले (Lakhimpur district) के संपूर्ण नगर में मोबाइल चोरी की एक घटना ने 17 साल के लड़के की जान ले ली (took life)। परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों (policemen) पर लड़के को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया। इन आरोपों (allegations) की जाँच का आदेश (check order) देने के साथ तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (suspend) कर दिया गया है।

शादी से इंकार करने पर युवक ने काटी लड़की की उंगली, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

लखीमपुर पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि चोरी के आरोपी (accused of theft) लड़के से उनके परिवार वालों के सामने पूछताछ (inquiry) की गई थी और उसके बाद छोड़ दिया गया। परिजनों ने पहले चाचा पर हमले का आरोप लगाया और फिर बयान (Statement) बदल दिया। एसपी (SP) संजीव सुमन के मुताबिक, “मृतक के चाचा ने 17 जनवरी को मोबाइल चोरी की एक शिकायत दर्ज कराई थी।

मायावती का कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला, कहा यूपी की “वोटकटवा” पार्टी है कांग्रेस….

इसके बाद लड़के के परिवारवालों और गाँव के सरपंच (village sarpanch) को पुलिस स्टेशन (police station) बुलाया गया था। उससे सभी के सामने पूछताछ की गई।” इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता (settlement) हो गया। अगले ही दिन लड़के की माँ 5-6 अन्य लोगों के साथ थाने पहुँची और कहा कि लड़के के चाचा और कुछ अन्य लोगों ने उसे 20 जनवरी की रात बुरी तरह मारा है। उसे उसी रात में अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया गया और अगले दिन उसकी मौत (death) हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.