शादी से इंकार करने पर युवक ने काटी लड़की की उंगली, पुलिस ने किया गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के चिलुआताल क्षेत्र में शादी से इंकार करने पर एक लड़की पर चाकू से हमला करके उसकी उंगली काटने के आरोपी (charged) 23 साल के एक युवक को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों (police sources) ने रविवार को बताया कि छोटका सोनबरसा गाँव के निवासी गौतम गौर नामक युवक ने शनिवार की शाम को शादी से इंकार (refuse) करने पर एक लड़की पर मानीराम रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) के पास चाकू से कई वार (stabbing) करने के बाद उसकी एक उंगली काट दी (finger cut off)।
मायावती का कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला, कहा यूपी की “वोटकटवा” पार्टी है कांग्रेस….
उन्होंने बताया कि लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और गौर की पिटाई (spanking) की। सूचना (information) मिलने पर पहुँची पुलिस युवक को वहाँ से थाना (police station) ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव (stone pelting) शुरू कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने मामला शांत कराया और लड़की को अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया।
फिलहाल लड़की की हालत खतरे से बाहर (out of danger) बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास (assassination attempt) के आरोप में मुकदमा दर्ज (case filed) कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।