अखिलेश ने BJP सरकार पर किया करारा जवाबी हमला, कहा परिवार वालों को आपस में लड़वाना ही है भाजपा का काम
लखनऊ। यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (former chief minister Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी सधी प्रतिक्रिया (direct response) दी है। अपर्णा यादव की मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेती हुई वायरल तस्वीर (viral photo) से सियासी संदेश (political message) निकालने के बीजेपी की रणनीति (strategy) पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये काम हम भी कर सकते थे। हम भी दूसरे परिवार के लोगों को ले सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य सुल्तानपुर के MP-MLA कोर्ट में नहीं हुए पेश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
दरअसल, बीजेपी (BJP) का काम ही परिवार में झगड़ा कराने का है, समाज (society) में झगड़ा कराने का है। अपर्णा को समझाने-बुझाने और चुनाव (election) लड़ाने के मुद्दे पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव के वक्त आना-जाना लगा रहता है। पूर्व सीएम ने कहा, समाज में जो पैदा करे खाई, वही भाजपाई। अपर्णा यादव अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं।
गणतंत्र दिवस पर सजावट से एयरपोर्ट की बड़ी शोभा।
उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से जाकर मुलाकात की थी और उन्हें बधाई (Congratulations) दी थी। उसके बाद उन्हें अपनी गोशाला में भी आमंत्रण दिया था। अपर्णा यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ सेल्फ़ी भी वायरल (viral) होती रही है।
अयोध्या से नहीं लड़ रहे सीएम योगी चुनाव, आचार्य सत्येंद्र दास ने खुशी जताते हुए कहीं यह बात