दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब दिल्ली में सिर्फ़ तीन दिन ही बंद रहेंगी शराब की दुकानें
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में अब हर साल सिर्फ़ तीन दिन ही शराब की सभी दुकानें (liquor shops) बंद रहेंगी, यानी सिर्फ़ तीन दिन ही ड्राई डे (Dry day) रहेगा। पहले दिल्ली में 21 दिन ड्राई डे हुआ करता था। दिल्ली सरकार (Delhi government) के एक्साइज कमिश्नर (Excise Commissioner) की तरफ़ से ये आदेश जारी किया गया है। अब सिर्फ़ 26 जनवरी 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बाकी 18 दिनों को इस सूची (list) से हटा दिया गया है। हालांकि, इसके अलावा दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ड्राई डे घोषित कर सकती है।
गणतंत्र दिवस पर सजावट से एयरपोर्ट की बड़ी शोभा।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic day), 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) और दो अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती (Mahatma Gandhi’s birth anniversary) होती है। दिल्ली में आबकारी नीति (excise policy) का विरोध (against) भी हो रहा है। बीजेपी (BJP) ने कुछ दिनों पहले इसको लेकर चक्काजाम (traffic jam) भी किया था और इस नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) की सरकार को घेरा भी था।
गणतंत्र दिवस के पूर्व वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क।