वाराणसी में कोरोना की कहर से बीएचयू में भर्ती 2 मरीजों की मृत्यु।।
कोरोना की तीसरी लहर से वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों में इधर कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
पिछले 1 सप्ताह से हर दिन 500 से 650 मरीजों के मिलने के बाद रविवार को केवल 411 नए मरीज सामने आए। जिसमें 135 महिलाएं थी, और बरेका में आरपीएफ जवान समेत 30 लोगों के साथ ही जिले में रविवार को 18 साल से कम उम्र के 20 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।चिंता की बात यह है कि बीएचयू में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई और बीएचयू में चिकित्सक, छात्र ,बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा तमंचावादी हैं सपाई और दंगा व हिंसा करना है इनका काम….
दिसंबर से चल रही करोना की तीसरी लहर से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग को रविवार 6393 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, बिहार सहित अन्य जगहों से यात्रा कर आने वाले 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
जौनपुर : भापजा के युवा नेता श्रीकांत सोलंकी की भाजपा में हुई वापसी ।