ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

योगी-मोदी सरकार में लोगों को पड़ रही महँगाई की मार, जानिए इन सालों में कितना महँगा हुआ LPG सिलेंडर..?

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) व पंजाब (Punjab) समेत 5 राज्यों में चुनाव (elections) हो रहे हैं। इसमें महँगाई (inflation) भी एक मुद्दा है। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी (BJP) को दूसरे दल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder), पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की महँगाई को लेकर घेर रहे हैं।

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब दिल्ली में सिर्फ़ तीन दिन ही बंद रहेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) योगी सरकार (Yogi Government) पर एलपीजी की कीमतों को लेकर हमलावर है। ऐसे में आइए देखें कि मोदी सरकार (Modi Government) के कार्यकाल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर कितना महँगा हुआ या सस्ता..? अगर मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल (tenure) की बात करें तो दिल्ली (Delhi) में गैर-सब्सिडी (non-subsidy) वाला एलपीजी सिलेंडर जनवरी 2014 के मुकाबले 381.50 रुपये सस्ता (Cheap) है।

अखिलेश ने BJP सरकार पर किया करारा जवाबी हमला, कहा परिवार वालों को आपस में लड़वाना ही है भाजपा का काम

 वहीं मोदी सरकार के बनने से ठीक पहले 1 मई 2014 से तुलना करें तो बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 29 रुपये सस्ता है, जबकि 1 मई 2014 को यह 928.5 रुपये था और आज 899.50 रुपये है। बता दें सिलेडर के रेट भले ही मनमोहन सरकार (Manmohan government) की तुलना में आज कम लग रहे हों, लेकिन सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं (consumers) के लिए यह काफी महँगा पड़ रहा है। 1 जून 2014 को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 905 रुपए प्रति सिलेंडर थी, जबकि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत (price) 414 रुपए थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य सुल्तानपुर के MP-MLA कोर्ट में नहीं हुए पेश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

अगर मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की बात करें तो दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर जनवरी 2014 के मुकाबले 381.50 रुपये सस्ता है। हालांकि, सब्सिडी (subsidy) वाले उपभोक्ताओं के लिए यह करीब 400 रुपये महँगा पड़ रहा है। क्योंकि, उस समय सब्सिडी भी मिलती थी और अब नाम मात्र की सब्सिडी दूर-दराज के क्षेत्रों में ही मिलती है।

सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा तमंचावादी हैं सपाई और दंगा व हिंसा करना है इनका काम….

Leave A Reply

Your email address will not be published.