ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! कहानी हुसैन शाह के ‘राग’ की !

0

जौनपुर । 1359 शताब्दी में स्थापित हुआ यह शहर जौनपुर ( Jaunpur , Uttar Pradesh ) जो कि शर्की कालीन वक्त की शुरुआत कह सकते हैं जिस वक्त शहर जौनपुर को ” सिराज ए हिंद ” ( Siraj e Hind ) की उपाधि से भी नवाजा गया । शर्कियों का जौनपुर को सिराजे हिंद के नाम से नवाजे जाने का कारण कुछ इस प्रकार था कि शहर स्वतंत्र था और उस समय भारत के राजधानी के तौर पर भी देखा जा रहा था व शिक्षा को लेकर बेहद प्रचलित था ।

Jaunpur इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! National tourism Day Special

शर्की कालीन के अंतिम शासक हुसैन शाह ( Hussain Shah Sarki ) की संगीत (Folk Music ) में रुचि व ” गंधर्व ” की उपाधि के बाद राग जौनपुरी ( Rag Jaunpuri ) की कहानी पर आधारित यह लेख है जो कि शर्की शासक हुसैन शाह की संगीतमय दुनिया को दर्शाता है ।

जौनपुर के इतिहास को करीब से समझने के लिए इस खबर को वीडियो में देखें

https://youtu.be/WKVzWStJ95Y

दुनिया भर में संगीत में रुचि रखने वालों को राग जौनपुरी काफी लुभाता है । कई फिल्मों में राग जौनपुरी का इस्तेमाल किया गया है जो संगीत को और भी सुहावना बना देता है। राग जौनपुरी को कहते हैं कि सुबह के दूसरे पहर लगभग 9:00 से 10:00 के बीच में गाया जाता था ।

जौनपुर शहर में मुख्य रूप से इसके प्रचलित वस्तुओं सभ्यताओं या ऐतिहासिक धरोहरों में ” राग जौनपुरी ” को लोग दूर दूर तक भूलते जा रहे हैं । जौनपुर के ही धरती से उपजी यह संगीतमय राग जिसे कहीं ना कहीं जौनपुरिया पूरी तरह भूल चुके हैं । इत्र, इमरती , मूली , मक्का व धरोहरों में शाही पुल , शाही किला , अटाला मस्जिद , झंझरी मस्जिद , चौकिया माता धाम , चतुर्मुखी शिवलिंग , यमदग्नि आश्रम इत्यादि प्रचलित है।

आज जौनपुर की विरासतों में जो प्रचलित हैं , जो मुख्य रूप से जाने जाते हैं वह भी कहीं ना कहीं अपना अस्तित्व खो रहे हैं और साथ ही साथ जो चीज विलुप्त हो गई हैं उन्हें भी दोबारा पाने का कोई मौका नहीं ढूंढा जा रहा है ।

आज भारतीय पर्यटन दिवस ( tourism Day ) पर यह लेख लिखा गया है जिसका मकसद जौनपुरियों को अपनी विरासतों के बारे में याद दिलाना है।

धन्यवाद

जौनपुर के इतिहास को करीब से समझने के लिए इस खबर को वीडियो में देखें

https://youtu.be/WKVzWStJ95Y

लेख़क : ठाकुर राना सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.