ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर के लाल IPS मनोज तिवारी को राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से किया सम्मानित ।

0

जौनपुर । जनपद के मूल निवासी और सिक्किम कैडर के आईपीएस मनोज तिवारी आईजी पुलिस/डायरेक्टर फायर सर्विस गंगटोक सिक्किम को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।श्री तिवारी 2003 बैच के इंडियन पुलिस सेवा (आईपीएस ) के अधिकारी है , श्री तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी है । मनोज तिवारी उत्तर प्रदेश में में भी कई जिलों में पुलिस अधीक्षक,वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक /डी आई जी ,के रूप में सेवा दे चुके है। पुलिस अधीक्षक औरैया , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /डी आई जी झाँसी , सहारनपुर , मोरादाबाद ।

पीयू में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक /डी आई जी,एस टी एफ डी आई जी, डीआइजी जोन आजमगढ़ , डी आई जी जोन चित्रकूट, आदि पदों पर अपनी उत्कृष्ट सेवा का लोहा मनवा चुके है। IPS तिवारी उत्तरप्रदेश के पुलिस विभाग में अपने अच्छे कार्यो से हमेशा मिशाल पेश करते आए हैं ,औरैया के पुलिस अधीक्षक रहते लाल कार्ड की वजह से चर्चा में रहे , लाल कार्ड से ही अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराकर वाहवाही ली ,फिर झांसी जनपद में शांति व्यवस्था कायम करते हुए लावारिश पड़े वाहनो को उनके मालिकों तक पहुंचाया ।

उसी समय सहारनपुर की कानून व्यवस्था ठीक नही चल रही थीं उन्हे सहारनपुर का वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बनाया गया । वहां पहुचते ही कुछ ही महीनो पर कानून व्यवस्था को पटरी पर ला दिया । दंगा ,आदोलन सब बन्द हो गए ” चुनाव आयोग” ने उनके द्वारा किए अच्छे कार्यो की सफलता से उन्हे मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी ।

जौनपुर पॉलिटेक्निक चौराहा के पास लोहिया पार्क में हो रहा तिरंगे का अपमान ?

जहां पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल वे रहे ,अभी वाहनो का निपटारण कर ही रहे है तभी उत्तर प्रदेश के डीजीपी श्री सुलख़ान सिंह जी का ध्यान तिवारी जी के कार्यो पर गया ,उन्होने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यो को एजेंडा बना कर पूरे प्रदेश के पुलिस प्रमुखों को निर्देशित किया था कि थानों में पड़े वाहन उनके मालिको तक पहुचाएं। यही नही 2019 में आज़मगढ़ के डीआईजी रहते अपनी निर्भीक शैली से बहुत जल्द आम लोंगो में लोकप्रिय हो गए थे।

चुप ” रहो Youth देश आजादी मना रहा है। Prayagraj की ” आजादी वाली तस्वीर ” ! कैसे हो भारत ? ATI NEWS

आपने अपने डीआईजी कार्यकाल में आज़मगढ़ के भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर जमकर नकेल कसी थी। राष्ट्रपति पदक प्राप्त होने पर गृह जनपद जौनपुर में आपके शुभेच्छुओं में खुशी व्याप्त है।

Team ATI आपको इस सम्मान के लिए ढेरों शुभकामनाएं देती है ।

Jaunpur इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! National tourism Day Special

Leave A Reply

Your email address will not be published.