” चुप ” रहो युवाओं देश आजादी मना रहा है। Prayagraj की ” आजादी वाली तस्वीर ” !
उत्तर प्रदेश । भारत 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है और कई दिनों से इसकी लेकर तैयारी भी कर रहा था और इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में 1000 ड्रोन को उड़ा कर एक अलग माहौल बनाया जा रहा था । दुनिया भर में भारत अपनी आजादी का जश्न तो मना रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों के साथ जो हुआ वह आजादी , गण तंत्र और लोकतांत्रिक मामलों में बट्टा लगा गया।
इस खबर को देखने के लिए क्लिक करें –
उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रों के छात्रावास में घुस घुस कर छात्रों को बुरी तरह पीटा , कारण यह था कि छात्रों ने रेलवे व ग्रुप डी की परीक्षा में हुए संशोधन को लेकर विरोध जाहिर किया था । ट्रेनों को रोकने की कोशिश की थी , पटरियों पर बैठकर सरकार के कानों में अपनी बातों को घुसेड़ने का एक निरर्थक प्रयास किया था । इसके बाद योगी बाबा की पुलिस छात्रावासों में घुसकर , गलियों में , सड़कों पर या जहां-जहां भी छात्र रूपी कोई शख्स दिख गया उसे पीटना शुरू कर दिया बिना जाने वह शख्स विरोध प्रदर्शन में शामिल था भी या नहीं ! क्या लोकतंत्र का अब इस कदर हनन होगा कि कोई अपनी बात कह तक नहीं सकेगा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यह जो घटना हुई वह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है ।
धन्यवाद
लेख : राना सिंह
जौनपुर इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! कहानी हुसैन शाह के ‘राग’ की !