कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, राज बब्बर एक बार फ़िर थाम सकते हैं सपा का हाथ….
लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह (former minister RPN Singh) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने के बाद कांग्रेस (Congress) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (former state president) और अभिनेता (actor) राज बब्बर (Raj Babbar) की एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने की अटकलें (speculation) तेज़ हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही वह सपा में घर वापसी करेंगे।
नोएडा अथॉरिटी करा रही है पेट्स का रजिस्ट्रेशन, न कराने वाले मालिकों पर 15 फरवरी से लगेगा जुर्माना….
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद (Fakhrul Hasan Chand) ने कू (Koo) पर इशारा करते हुए लिखा कि “कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे।” कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) ने जो तीन इशारे किए हैं वे सभी राज बब्बर की ओर ही संकेत कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज बब्बर ने अपने राजनीतिक करियर (political career) की शुरुआत जनता दल (Janata Dal) से की थी।

यूपी में कोरोना तेज़ी से पसार रहा अपने पाँव, 24 घंटे के अंदर हुई 23 लोगों की मौत….
5 साल तक जनता दल के साथ रहने के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 1994 में सपा ने उन्हें राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजा तो 2004 में सपा के टिकट पर ही जीतकर पहली बार वह लोकसभा (Lok Sabha) पहुँचे। 2006 में उन्होंने सपा से नाता तोड़ लिया और करीब दो साल बाद 2008 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था।