ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में कोरोना तेज़ी से पसार रहा अपने पाँव, 24 घंटे के अंदर हुई 23 लोगों की मौत….

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुधवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से 23 लोगों की मौत (death) होने के साथ ही राज्य में महामारी (pandemic) से मरने वालों की संख्सा बुधवार को बढ़कर 23,106 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन (health bulletin) के अनुसार, प्रदेश में कोविड के 10,937 नए मामले (cases) आए हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि (Confirmation) हुई है।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हुई झड़प में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार, छह पुलिसकर्मी निलंबित….

सरकार (government) द्वारा जारी बयान के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटों में मेरठ (Meerut), लखनऊ (Lucknow), गौतमबुद्धनगर (Gautambuddha Nagar) और कानपुर (Kanpur) में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में, 17,074 व्यक्ति कोविड संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों ने इस बीमारी को मात दिया है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य (state) में फिलहाल कुल 80,342 कोविड मरीजों (covid patients) का इलाज (treatment) चल रहा है।

कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का प्रसव करने से हिचकिचा रहे डॉक्टर्स, भर्ती करने की जगह दूसरे अस्पतालों में कर रहे रेफ़र

Leave A Reply

Your email address will not be published.