कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का प्रसव करने से हिचकिचा रहे डॉक्टर्स, भर्ती करने की जगह दूसरे अस्पतालों में कर रहे रेफ़र
लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के आसपास स्थित दूसरे जिलों के डॉक्टर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं (Corona infected pregnant ladies) का प्रसव (delivery) और अन्य इलाज करने से बच रहे हैं। इन गर्भवतियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona report positive) आने पर यहाँ के डॉक्टर भर्ती (admit) करने के बजाय लखनऊ रेफ़र (refer) कर रहे हैं, जबकि इनके यहाँ प्रसव कराने की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हर जिले में ऑक्सीजन (oxygen) समेत अन्य जरूरी संसाधन व डॉक्टर्स मौजूद हैं।
दूसरे जिलों से यहाँ भर्ती 145 संक्रमित मरीजों में से करीब 60 गर्भवती महिलाएँ शामिल हैं। डिप्टी सीएमओ (Deputy CMO) डॉ. एपी सिंह बताते हैं कि हर जिले में लेवल वन और टू के अस्पताल (level one and two hospitals) हैं। सभी जगह ऑक्सीज़न की सुविधा है। सर्जन (surgeon) व स्त्री रोग विशेषज्ञ (Chimney Sweeps) मौजूद हैं। ये महिलाएँ प्रसव से पूर्व कोविड जाँच (covid test) में पॉज़िटिव आ जा रही हैं।
UPTET के परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज जारी होगी “आंसर की”….
इसके अलावा इन्हें कोई दूसरी समस्या नहीं है। फिर भी गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने पर उन्हें लखनऊ रेफ़र कर रहे हैं। राजधानी (Capital) के कोविड अस्पतालों में 20 से ज़्यादा गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव बाद इनकी और नवजात की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona report negative) आने के बाद छुट्टी कर दी गई।
जौनपुर के लाल IPS मनोज तिवारी को राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से किया सम्मानित ।