नोएडा अथॉरिटी करा रही है पेट्स का रजिस्ट्रेशन, न कराने वाले मालिकों पर 15 फरवरी से लगेगा जुर्माना….
नोएडा। पेट्स (Pets) जिसमें कुत्ते (dogs) व बिल्ली (cats) शामिल हैं का नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) रजिस्ट्रेशन कर रही है। सोसाइटी (society) और कालोनियों (colonies) में कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन (registration) किए जा रहे हैं। अथॉरिटी के अफ़सरों के मुताबिक, 14 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का काम किया जाएगा। उसके बाद 15 फरवरी से पेट्स का रजिस्ट्रेशन न कराने वाले मालिकों (owners) का चालान (Challan) काटा जाएगा। आपको बता दें कि उन पर एक हज़ार रुपए तक का चालान हो सकता है।
यूपी में कोरोना तेज़ी से पसार रहा अपने पाँव, 24 घंटे के अंदर हुई 23 लोगों की मौत….
नोएडा को स्मार्ट बनाने और बढ़ती डॉग बाइट (dog bite) की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अथॉरिटी ने यह कदम उठाया है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ (documents) भी चाहिए होंगे। वहीं सड़क पर घूमने वाले जानवरों का चालान (Challan) काटा जाएगा। सड़क पर घूमने वाली गाय (Cows) और सांड (Bulls) को गौशाला (cowshed) भेजा जाएगा।

गौरतलब रहे कि नोएडा में बड़ी संख्या में देशी (native breed ) और विदेशी नस्ल (exotic breed) के कुत्ते-बिल्ली पाले जाते हैं। नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते-बिल्ली व दूसरे पेट्स के लिए अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए 2021, नवंबर में अथॉरिटी की सीईओ (CEO) रितु माहेश्वरी ने नोएडा पेट्स रजिस्ट्रेशन एप लांच किया था। यह एप (app) प्ले स्टोर (play store) से डाउनलोड (download) किया जा सकता है।