ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हुई झड़प में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार, छह पुलिसकर्मी निलंबित….

0

प्रयागराज। प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj station) के निकट रेलवे ट्रैक (railway track) पर जाम लगाने और उपद्रव (nuisance) करने के मामले में पुलिस (police) ने दो नामजद अभियुक्तों (named accused) को गिरफ़्तार (arrest) किया है जबकि अनावश्यक बल प्रयोग करने के लिए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित (suspend) किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों में प्रदीप यादव और मुकेश यादव शामिल हैं जबकि सोशल मीडिया (social media) पर कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी (provocative comment) करने वाले राजेश सचान की तलाश (search) जारी है।

कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का प्रसव करने से हिचकिचा रहे डॉक्टर्स, भर्ती करने की जगह दूसरे अस्पतालों में कर रहे रेफ़र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन (police line) में संवाददाताओं (correspondents) को बताया कि इस मामले में एक वीडियो भी वायरल (video viral) किया गया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी अनावश्यक बल प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में मीडिया सेल प्रभारी (media cell in-charge) राकेश भारती, एसआई शैलेन्द्र यादव, एसआई कपिल कुमार चहल, आरक्षी मोहम्मद आरिफ, आरक्षी अच्छे लाल और आरक्षी दुर्वेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

रेलवे भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रियंका गाँधी का बड़ा बयान: “चाहे कुछ भी हो मैं इस लड़ाई में युवाओं के साथ हूँ”….

उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई इस घटना (Tragedy) के संबंध में पुलिस ने 1,000 अज्ञात उपद्रवियों (unknown miscreants) के ख़िलाफ़ 13 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज (case filed) किया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज पुलिस किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई (action) नहीं करेगी।

UPTET के परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज जारी होगी “आंसर की”….

Leave A Reply

Your email address will not be published.