ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UPTET के परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज जारी होगी “आंसर की”….

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2022) होने के बाद उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी (answer key) का इंतज़ार है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी को 27 जनवरी यानी आज जारी किया जाना है। जिन उम्मीदवारों (candidates) ने ये परीक्षा (exam) दी है वो यूपी शिक्षा विभाग (UP Education Department) की वेबसाइट (website) पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।

पीयू में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

वहीं यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा 2022 का पूरा शेड्यूल क्या है और किस दिन नतीजे (result) आने वाले हैं, इसकी जानकारी (Information) नीचे विस्तार से दी गई है। यूपीटीईटी आंसर की 2022 को updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। यूपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना (release notification) के अनुसार, उत्तर कुंजी को 27 जनवरी को जारी किया जाना है। यूपीटीईटी ‘आंसर की’ 2022 पीडीएफ फॉर्मेट (pdf format) में दी गई होगी, जिसे आप डाउनलोड (download) भी कर सकेंगे।

जौनपुर के लाल IPS मनोज तिवारी को राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से किया सम्मानित ।

यूपीटीईटी परीक्षा का रिज़ल्ट  25 फरवरी को आने वाला है। यानी बोर्ड (board) द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी को जारी करने के दो दिन बाद नतीजे जारी कर दिए जाएँगे। उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट upbasiceduparishad.gov.in & updeled.gov.in पर चेक (check) कर सकेंगे।UPTET के परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज जारी होगी “आंसर की”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2022) होने के बाद उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी (answer key) का इंतज़ार है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी को 27 जनवरी यानी आज जारी किया जाना है। जिन उम्मीदवारों (candidates) ने ये परीक्षा (exam) दी है वो यूपी शिक्षा विभाग (UP Education Department) की वेबसाइट (website) पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।

जौनपुर पॉलिटेक्निक चौराहा के पास लोहिया पार्क में हो रहा तिरंगे का अपमान ?

वहीं यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा 2022 का पूरा शेड्यूल क्या है और किस दिन नतीजे (result) आने वाले हैं, इसकी जानकारी (Information) नीचे विस्तार से दी गई है। यूपीटीईटी आंसर की 2022 को updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। यूपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना (release notification) के अनुसार, उत्तर कुंजी को 27 जनवरी को जारी किया जाना है।

चुप ” रहो Youth देश आजादी मना रहा है। Prayagraj की ” आजादी वाली तस्वीर ” ! कैसे हो भारत ? ATI NEWS

यूपीटीईटी ‘आंसर की’ 2022 पीडीएफ फॉर्मेट (pdf format) में दी गई होगी, जिसे आप डाउनलोड (download) भी कर सकेंगे। यूपीटीईटी परीक्षा का रिज़ल्ट  25 फरवरी को आने वाला है। यानी बोर्ड (board) द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी को जारी करने के दो दिन बाद नतीजे जारी कर दिए जाएँगे। उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट upbasiceduparishad.gov.in & updeled.gov.in पर चेक (check) कर सकेंगे।

Jaunpur इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! National tourism Day Special

Leave A Reply

Your email address will not be published.