ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर पैसे न मिलने पर पूर्व कर्मचारियों ने कर दी उसकी हत्या

0

बुलंदशहर। बुलंदशहर (Bulandshahar) पुलिस (police) ने रविवार को एक डॉक्टर (doctor) के बेटे का शव बरामद (dead body recovered) किया। डॉक्टर का आठ साल का बेटा पिछले दो दिनों से लापता (missing) था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। देबाई की क्षेत्राधिकारी (jurisdictional) वंदना शर्मा ने रविवार को कहा कि बच्चे का शव छतरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था।

UP विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे रवि किशन की रैली में कोरोना प्रोटोकॉल्स की उड़ी धज्जियाँ

डॉक्टर के दो बर्खास्त कर्मचारियों (dismissed employees) निजाम और शाहिद को शुक्रवार रात को बच्चे का अपहरण (Kidnap) कर उसकी हत्या (Murder) करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था और उन्हीं के बयान (Statement) के आधार पर बच्चे का शव बरामद किया गया।

कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा: तेज़ रफ़्तार बस ने 6 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने शुक्रवार शाम को अपने बेटे के लापता होने के तुरंत बाद पुलिस को मामले (matter) की सूचना (information) दी थी और पुलिस तुरंत कार्रवाई (action) में जुट गई थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच (initial screening) के दौरान मिले सबूतों (evidence) के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के दो पूर्व कर्मचारियों को हिरासत (custody) में लिया और बच्चे के अपहरण के सिलसिले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ (inquiry) की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.