ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए अखिलेश ने किया बड़ा वादा, सरकार बनने पर कैंटीन में 10 रूपए का मिलेगा भरपेट भोजन

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में वोटर्स (voters) को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) ने एक और बड़ा वादा किया है। सपा ने कहा है कि यदि राज्य (state) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार बनती है तो समाजवादी कैंटीन (Samajwadi Canteen) की व्यवस्था की जाएगी और गरीबों को इसमें 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जाएगा। 

UPPCL में हुए 2200 करोड़ रूपए के PF घोटाले की जाँच कर रही CBI ने तीन वरिष्ठ IAS ऑफ़िसरों के जाँच की माँगी अनुमति

पार्टी (party) के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर सोमवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सपा सरकार बनने पर गरीब श्रमिकों (poor labors) व मजदूरों (workers) को समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए में थाली मिलेगी। ट्वीट में कहा गया है, ”भूख की समस्या का समाधान होगा, उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा।

युवक के प्रेम-विवाह करने से नाराज़ गाँव वालों ने उसकी माँ की पीट-पीटकर कर दी हत्या

” इससे पहले समाजवादी पार्टी 300 यूनिट तक घरेलू मुफ्त बिजली (free electricity), किसानों (farmers) को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को 15 दिन के भीतर भुगतान, आईटी सेक्टर (IT sector) में 22 लाख नौकरियों का वादा कर चुकी है। हालांकि, पार्टी ने अभी घोषणा पत्र (manifesto) जारी नहीं किया है। अखिलेश यादव कह चुके हैं कि बीजेपी (BJP) की ओर से घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद वह अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.