ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे रवि किशन की रैली में कोरोना प्रोटोकॉल्स की उड़ी धज्जियाँ

0

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में चल रहे प्रचार में फिल्मी तड़का तब लगा जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारक (star campaigner) और गोरखपुर (Gorakhpur) के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) नोएडा (Noida) से पार्टी उम्मीदवार पंकज सिंह का चुनाव प्रचार (Election publicity) करने नोएडा के सेक्टर-63 चोटपुर कॉलोनी पहुँचे। उनके पहुँचते ही वहाँ सारी व्यवस्थाएँ धराशायी होती नजर आईं और कोविड प्रोटोकॉल्स (Covid protocols) की धज्जियाँ उड़ती नजर आईं।

कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा: तेज़ रफ़्तार बस ने 6 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

बीजेपी सांसद के प्रचार के दौरान कोविड नियमों की अनदेखी और आदर्श चुनावी आचार संहिता (Model Electoral Code of Conduct) का खुला उल्लंघन का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद थाना फेज-3 के प्रभारी ने इसकी एक कंपलीट रिपोर्ट बनाकर रिटर्निंग ऑफ़िसर (returning officer) को दी है। मामले में एडिशनल सीपी सेंट्रल ने बताया कि बीजेपी सांसद के खिलाफ जल्द ही आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज (Case registered) किया जाएगा। चोटपुर कॉलोनी में पूर्वांचल (Purvanchal) और बिहार (Bihar) के लोग भारी संख्या में रहते हैं।

स्कूल खुलने का इंतज़ार करते परेशान हुए स्कूल प्रबंधन ने मजबूर होकर विद्यालय को मैरेज हॉल में किया तब्दील….

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार के आने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस (police) को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को देर शाम यहाँ प्रचार के लिए रवि किशन पहुँचे थे। उन्हें देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) तो दूर किसी ने मास्क (mask) तक नहीं पहना था। प्रचार के दौरान नोएडा (Noida) के कई भाजपाई नेता भी उनके साथ थे। इस दौरान रवि किशन ने गाना गाकर लोगों को बताया कि यूपी (UP) में का बा..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.