कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा: तेज़ रफ़्तार बस ने 6 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे (Bus Accident) में 6 लोगों की जान चली गई। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र (Babupurva police station area) के टाटमिल चौराहे (Tatmill Crossroads) के पास एक तेज़ रफ़्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना (accident) में 6 लोगों की मौत (death) हो गई। यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों (passers-by) की रूह काँप गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं ने घटना पर शोक प्रकट किया।
सीएम ने कहा कि प्रशासन (Administration) को घायलों (injured) का इलाज (treatment) कराने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ (Sensations) हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ (quick recovery) होने की कामना करता हूँ।” सीएम योगी ने कहा, “कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
RLD के नेता जयंत चौधरी का बड़ा बयान, भाजपा के दिल में मेरे और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है
परमपिता दिवंगत आत्माओं (departed souls) को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता (medical help) उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।” राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएँ हैं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।