ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

हैकर ने हैक किया महिला का मोबाइल और fb पर अपलोड की अश्लील फ़ोटो, वीमेंस पॉवर लाइन से भी नहीं मिली कोई मदद….

0

। लखनऊ (Lucknow) के हैकर (hacker) ने मड़ियाँव इलाके (Madiaon area) में रह रही महिला का मोबाइल हैक (mobile hack) कर व्हाट्सएप (whatsapp) पर अश्लील फोटो (porn photos) व मैसेज (message) भेजे। पीड़ित महिला ने यह देख अपना मोबाइल स्विच ऑफ़ कर लिया।

दिव्यांगों व 80 से अधिक उम्र वाले लोगों की मेरठ में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

इसके बाद आरोपित (accused) ने फेसबुक (facebook) पर महिला की अश्लील फोटो अपलोड (upload) कर दी। इस की शिकायत पीड़िता ने वीमेंस पॉवर लाइन (1090) पर की लेकिन वहाँ से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। थक हारकर पीड़िता ने मड़ियाँव थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज (complaint registered) कराई। 

UPTET उत्तर ‍कुंजी पर 1 फरवरी तक ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं उम्मीदवार, इसके बाद आपत्ति दर्ज करने की बंद हो जाएगी विंडो

मड़ियाँव इलाके में रह रही प्रतिभा (काल्पनिक नाम) के मुताबिक हैकर ने उनका मोबाइल फोन हैक कर व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो लगा दी और मैसेज भेजने लगा। पहले तो उसने इस बात को नजरअंदाज (ignore) किया। लेकिन कुछ दिन बाद 6 जनवरी से वह लगातार अश्लील फोटो भेजने लगा। परेशान होकर उसने वीमेंस पॉवर लाइन (Womens Power Line) (1090) पर शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

PM मोदी ने विपक्ष पर लगाया यूपी के वोटरों को भड़काने का आरोप, कहा CM योगी के कार्यों से है लोगों को कुंठा….

इसके बाद उसने डर के कारण तीन दिन तक मोबाइल फोन स्विच ऑफ़ (phone switch off) रखा। इसी बीच हैकर ने फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। इंस्पेक्टर मड़ियाँव वीर सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर (tahrir) पर मुकदमा दर्ज (case filed) कर साइबर क्राइम सेल (cyber crime cell) की मदद से जाँच-पड़ताल (Investigation) की जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन ने देश के अलग-अलग शहरों में सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर मनाया ‘विश्वासघात दिवस’….

Leave A Reply

Your email address will not be published.