UP विधानसभा चुनाव में इस बार सपा सुप्रीमो अखिलेश व शिवपाल के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार (candidate) नहीं उतार रही है। पार्टी (party) ने एक तरीके से सौहार्द (cordiality) या समर्थन (Support) दिखाने के लिए अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के ख़िलाफ़ उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।
ये दिलचस्प है क्योंकि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के उतार-चढ़ाव भरे रिश्तों के बावजूद अखिलेश की पार्टी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) के ख़िलाफ़ रायबरेली (Raebareilly) और राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ अमेठी (Amethi) से अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है। इस बार दोनों पार्टियों ने साथ आने का फैसला भी नहीं किया है क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनावों में उनके साथ का असर अब तक दोनों पार्टियाँ (parties) भूली नहीं हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी (Mainpuri) जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं जबकि शिवपाल यादव इटावा (Etawah) जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं। करहल (Karhal) और जसवंतनगर (Jaswant Nagar) विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान (voting) होना है।
दोनों क्षेत्रों में 1 फरवरी को नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। ऐसे में नामांकन के दिन भी कांग्रेस ने अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे, तो इसकी चर्चा हुई।