ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना के कारण बदला चुनाव प्रचार-प्रसार करने का तरीका, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ही प्रचार करने की मिली अनुमति

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) जहाँ पर विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन कोरोना (Corona) की वजह से चुनाव के प्रचार-प्रसार (propaganda) का तरीका बदला हुआ नजर आ रहा है। वजह है कोरोना महामारी (Corona pandemic), जिसके चलते डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर प्रचार करने की अनुमति मिली है और सोशल मीडिया (social media) पर विधानसभा चुनाव का प्रचार देखने को मिल रहा है।

BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी कर सकते हैं साइकिल की सवारी, सपा से टिकट मिलने की है उम्मीद

इसका ख़ामियाज़ा चुनाव सामग्री (election material) तैयार करने वाले व्यापारियों (merchants) को झेलना पड़ रहा है। क्योंकि जिस प्रकार हर बार बड़ी मात्रा में राजनीतिक पार्टियों (political parties) की चुनावी सामग्री को तैयार करने के ऑर्डर (order) दिए जाते थे इस बार उसमें भारी गिरावट (huge fall) देखने को मिल रही है। इसमें लगभग 70 से 80% का नुक़सान हुआ है।

यूट्यूब फ़िल्म बनाने का झाँसा देकर युवकों ने 3 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

ऐसे में इस बार जो लोग आर्डर दे रहे हैं सिर्फ उनकी ही चुनाव सामग्री को तैयार किया जा रहा है। अब व्यापारी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब कोरोना गाइडलाइंस (Corona guidelines) में बदलाव होंगे और चुनाव प्रचार-प्रसार व्यक्तिगत रूप से हो सकेगा ताकि उनको भी आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना न करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.