केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, PM ने दिया था साफ़ निर्देश की “महामारी के समय में नहीं बढ़ेगा कर”
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद (Parliament) में केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने के बाद संवाददाताओं (correspondents) से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साफ़ निर्देश दिया था कि कोविड महामारी (covid pandemic) के बीच कर (tax) नहीं बढ़ाया जाए।
यूपी में हर दिन तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, 4,901 नए मरीज आए सामने और 26 रोगियों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले साल भी यही निर्देश दिया था। सीतारमण ने कहा, “महामारी के समय कर में वृद्धि नहीं होनी चाहिए…पीएम मोदी का निर्देश बहुत स्पष्ट था – ‘कोई अतिरिक्त कर नहीं’।” इस हिसाब से इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slab) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वित्त मंत्री ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि केंद्र (central) और राज्य (state) दोनों सरकारी कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की जाए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों (workers) को सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलेगा और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाया जा सकेगा।
सरकार ने कहा कि बजट का उद्देश्य कोविड महामारी और बढ़ती मुद्रास्फीति (inflation) से जारी व्यवधान के बीच आर्थिक विकास (economic development) को बढ़ावा देना है। निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि इस साल का बजट “भारत@75 से भारत@100 तक अर्थव्यवस्था (Economy) को चलाने का खाका होगा।”