ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूट्यूब फ़िल्म बनाने का झाँसा देकर युवकों ने 3 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

0

बरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले (Bareilly) में स्थित बहेड़ी (Bahedi) में यूट्यूब फिल्म (YouTube film) बनाने के नाम पर तीन युवतियों के साथ कथित रूप से गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िताओं ने बहेड़ी थाने में तहरीर दर्ज (tahrir registered) कराई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, PM ने दिया था साफ़ निर्देश की “महामारी के समय में नहीं बढ़ेगा कर”

उनका आरोप (allegation) है कि शॉर्ट फिल्म (short film) बनाने के लिए उन तीनों को नैनीताल (Nainital) ले जा रहे चार युवकों ने बहेड़ी के एक गेस्ट हाउस में उनके साथ गैंगरेप किया और विरोध (against) करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस (police) में दर्ज शिकायत के मुताबिक, शहर के बारादरी इलाके में रहने वाली निवासी एक महिला और उसकी दो साथी महिलाओं को सोमवार को यूट्यूब फिल्म बनाने के लिए नैनीताल ले जा रहे थे।

यूपी में हर दिन तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, 4,901 नए मरीज आए सामने और 26 रोगियों की हुई मौत

इस बीच रास्ते में आरोपी उन्हें बहेड़ी के गेस्ट हाउस में ले गए। युवतियों का आरोप है कि वहाँ खाना खाने के दौरान युवकों ने उन्हें नशीला पदार्थ (alcoholic substance) खिला दिया और फिर बारी-बारी से उनके साथ गैंगरेप किया। रेप की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक वहाँ से भाग गए। इनमें से एक महिला को जब होश आया तो उसने अपने परिजनों को फोन किया।

वे लोग वहाँ पहुँचे और एक युवक को पकड़कर बहेड़ी थाने ले आए। इन युवतियों की शिकायत (complaint) पर बहेड़ी थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों (accused) को गिरफ़्तार (arrest) कर जेल (jail) भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फ़रार हैं।

उनकी तलाश (search) की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धौराटांडा के पास ईशापुर के रहने वाले नदीम और मोती मस्जिद कस्बा के रहने वाले इरफान के रूप से हुई है। पुलिस ने मौके से इस घटना में इस्तेमाल मारूति सुजुकी अर्टिगा कार (Maruti Suzuki Ertiga Car) को भी बरामद कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.