समाजवादी पार्टी ने यूपी CM के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग को लिखा शिकायती पत्र, कहा योगी जी करते हैं गलत भाषा का प्रयोग
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में सियासी बयानबाजियों का दौर बेहद तीखा होता चला जा रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की भाषा की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर शिकायत की है। सपा की ओर से चुनाव आयोग को जो पत्र लिखा गया है, उनमें लिखा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष (ruling party) से सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वो मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है।
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन दाखिले के दौरान हुआ ब्लेड से हमला
लोकतंत्र (Democracy) में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है। सपा ने शिकायत (complaint) की है कि सीएम योगी ने अभी आगरा (Agra) में 10 मार्च के बाद बुल्डोज़र चलने की धमकी दी है। इसके अलावा वो लगातार समाजावादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफ़िया बता रहे हैं। इन तमाम बातों के साथ समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के लाल टोपी और गर्मी वाले बयान का भी ज़िक्र किया है। सपा के पत्र में लिखा गया है कि सीएम योगी अपनी सभाओं (assemblies) में कह रहे हैं लाल टोपी मतलब दंगाई, इसके साथ ही उन्होंने मुजफ़्फ़रनगर में कहा कि ये जो गर्मी दिखाई दे रही है, ये सब शांत हो जाएगी। ये कैसे शांत होगी, मैं सब जानता हूँ।

जौनपुर का फर्जी IAS जिसके ज़द में थे कई सिपाही , Promotion का दे रखा था लालच ! #Jaunpur #Upp #theatinews
ये भाषा अलोकतांत्रिक (undemocratic) और लगातार धमकी देने वाली भाषा बोल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से माँग की है कि यूपी (UP) में स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) के मुख्यमंत्री को पद की गरिमा के अनुरूप संयमित, मर्यादित और आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के अनुकूल भाषा के इस्तेमाल के लिए निर्देश जारी किए जाएँ। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में 7 चरणों में मतदान होगा जिसमें 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (voting) होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।