ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर का फर्जी IAS जिसके ज़द में थे कई सिपाही , Promotion का दे रखा था लालच ! #Jaunpur #Upp #theatinews

0

जौनपुर । शहर में कुछ घटनाएं इस कदर सामने आती हैं जिन्हें देखने के बाद यह ही नहीं समझ में आता है कि किस प्रकार इसका विमोचन किया जाए ! जनपद जौनपुर के भटेवरा गांव का एक युवा हिमांशु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया जो ठगी में अपना कैरियर बना रहा था और वह भी कुछ इस प्रकार कि खुद को एसीएस होम (ACS HOME ) का रिश्तेदार बताते हुए कई लोगों को (अधिकारी व कर्मचारी भी ) नौकरी, पदोन्नति नाम पर ढेर सारे पैसों की वसूली कर रखा था ।

कोरोना के कारण बदला चुनाव प्रचार-प्रसार करने का तरीका, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ही प्रचार करने की मिली अनुमति

मारुति सुजुकी एक्स क्रॉस नीले रंग की लेकर चलता था और उस पर नीली बत्ती व हूटर का भी प्रयोग करता था। गाड़ी के ही कारण वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया , वाहन चेकिंग अभियान में संदिग्ध लगने पर पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसके बाद इसका सारा काला चिट्ठा खुलकर सामने आ गया ।

मौके पर लैपटॉप , मोबाइल फोन , आईपैड व एक लाइटर जो की पिस्टलनुमा था पकड़ा गया , गैजेट्स में एक प्रकार का ऐप इस्तेमाल करता था जिससे सीयूजी नंबर बनाकर लोगों को कॉल करके ठगी करता था ।

thug #IAS #SCAM

ख़बर देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/rSWJH-DVk9E

Leave A Reply

Your email address will not be published.