योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन दाखिले के दौरान हुआ ब्लेड से हमला
प्रयागराज। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से आ रही है। यहाँ नामांकन दाखिल (filing nomination) करने जा रहे योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath cabinet) के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Minister Siddharth Nath Singh) पर ब्लेड से हमला (Attack With A Blade) करने की कोशिश की गई है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात जवानों (deployed soldiers) ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस (local police) के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक (accused youth) से पूछताछ (inquiry) कर रही है।
स्वार्थी तत्व कर रहे सुरक्षा चक्र से खिलवाड़, नकली वैक्सीन व फ़र्जी कोविड टेस्टिंग किट बना कर रहे लोगों की सेहत से मज़ाक
सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश उस वक्त की गई जब वह नामांकन दाखिल करने मुंडेरा (Mundera) स्थित चुनाव कार्यालय (election office) जा रहे थे। यह मामला प्रयागराज के धूमनगंज (Dhoomanganj) इलाके का है। इस घटना से स्थानीय लागों के साथ ही पुलिस भी सकते में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) के प्रत्याशी हैं। वह गुरुवार को धूमनगंज इलाके के मुंडेरा में स्थित चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। उसी वक्त भीड़ में से एक युवक ने उन पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों (security guards) ने तत्परता दिखाते हुए हमला करने वाले युवक को दबोच लिया। उसे भीड़ से बचाते हुए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आख़िर उसने सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले (attack) की कोशिश क्यों की?