शहर से बस थोड़े दूर , दर्द झेलते भरपूर एक घर की कहानी ! कैसे हो भारत ! #Jaunpur #theatinews
जौनपुर । जौनपुर शहर के मुस्तफाबाद मोहल्ले मे रहने वाली सुनीता की कहानी जो हर रोज किसी न किसी घर के बर्तन या झाड़ू पोछा करती है तो अपने बच्चों का पेट पाल पाती हैं ।
कोरोना काल में दिल्ली से बेरोजगार हुआ यह परिवार जब अपने निवास स्थान जौनपुर को आया तो इनके पास रहने की जगह तक नहीं थी । टूटे-फूटे मकान में किसी तरीके से जीवनयापन शुरू हुआ तो इसी दरमियान पति का एक्सीडेंट होने के कारण पैर टूट गया । जिसके बाद परिवार के खाने के भी लाले पड़ने लगे घर दुरुस्त कराना तो कहीं दूर की बात हो चली । #Jaunpur #theatinews
रुस ने कहा कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है , ‘राज्य-संबद्ध मीडिया’ रिपोर्ट को खारिज कर दिया
आधुनिक भारत में जहां सरकारें करोड़ों परिवार को फ्री में राशन देने की बात करती है , बेघर परिवारों को छत देने का दावा करती हुई दिखती है वहीं कुछ कहानी इस प्रकार भी सामने आती है कि एक परिवार टाट तलपत्री के भरोसे ठंडी , गर्मी और बरसात में अपने जीवन यापन को करने पर मजबूर है । ना राशन कार्ड है , ना ही मुफ्त का राशन है । #Jaunpur #theatinews
इस तारीख को हिंदी में रिलीज होगी रवि तेजा की खिलाड़ी फ़िल्म
सेहत: डॉक्टर ने बताया कैसे रोकें पीठ में निकलने वाले दानों को?