ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी और उत्तराखंड के बीच फंसा एक पुल, गाँव वालों का जीना हुआ दूभर

0

बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में दूसरे चरण का प्रचार (Publicity) खत्म हो चुका है। लेकिन बिजनौर (Bijnaur) का एक पुल (Bridge) और चार किमी का रास्ता यूपी (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के बीच में फंसा है। इसके चलते हज़ारों ग्रामीणों (villagers) की जिंदगी दूभर हो गई है। दरअसल, बिजनौर में गंगा नदी (Ganga river) पर 60 करोड़ रुपए की लागत (Cost) से बना पुल दो साल से बनकर तैयार है।

UP विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जानिए किन दिग्गजों की हो रही जीत और किसको देखना पड़ रहा हार का मुँह..?

लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार (BJP government) होने के बावजूद तालमेल की कमी के चलते 2 किमी की सड़क 2 साल से तैयार नहीं हो सकी है। लिहाजा सहारनपुर (Saharanpur) से बिजनौर आने के लिए लोगों को 60 किमी ज़्यादा चलना चलना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक, पुल की अप्रोच रोड (approach road) बनाने के लिए 20 करोड़ 2020 में ही पास हो चुका लेकिन दो साल से सड़क नहीं बनी। यही हाल उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) का भी है।

उधर से भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते कच्चे रास्तों से चलते हुए पुराने लोहे के पुल से गंगा नदी को पार करके उत्तराखंड पहुँचना पड़ता है। लेकिन यहाँ भी पुल खड़ा है, सड़क गायब है। बिजनौर और दूसरी ओर हरिद्वार (Haridwar) के लोगों में पुल के न शुरु होने से नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बिजनौर की सारी सड़के टूटी पड़ी हैं, पुल बना है।

शहर से बस थोड़े दूर , दर्द झेलते भरपूर एक घर की कहानी ! कैसे हो भारत ! #Jaunpur

लेकिन दो किमी सड़क नहीं बनी है जिससे बुहत दिक्कत होती है। कोई नेता (leader) ध्यान नहीं दे रहा है। पुल की सड़क के साथ तटबंध (pier) बनना है, लेकिन सड़क के साथ वो भी लटक गया है। बिजनौर के दयालवाला गाँव के ग्रामीणों की रोज़ी-रोटी, खेती (Farming) और बेंत की कुर्सियाँ बनाने से चलती है।

लेकिन पहले लॉकडाउन (lockdown), फिर हर साल आने वाली गंगा नदी की बाढ़ (river flood) से सरकार के खिलाफ़ इनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। ग्रामीण मूलचंद का कहना है कि 2017 में हमने बीजेपी को वोट (vote) दिया था कि वो तटबंध बनाएँगे, जो हमारी मुख्य समस्या (main problem) है। लेकिन आज तक तटबंध नहीं बना। हर साल बाढ़ आती है, इस बार हमारे बीच यही मुद्दा (Issue) है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से जिले के सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल खोलने के दिए आदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.