ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

BJP के आरोप पर पलटवार करते हुए प्रियंका गाँधी वाड्रा ने दिया बयान, “मैं अपने भाई के लिए दे सकती हूँ जान”

0

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज बीजेपी (BJP) के एक आरोप के जवाब में कहा, “मैं अपने भाई के लिए अपनी जान भी दे सकती हूँ और वह मेरे लिए अपनी जान दे सकता है।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा था कि प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के बीच “दरार” कांग्रेस (Congress) को नीचे लाएगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच फँसे युवक के बच्चों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा, लगाई मदद की गुहार

इस पर प्रियंका गाँधी वाड्रा ने पूछा, “हमारे बीच टकराव (confrontation) कहाँ है…?” उन्होंने मुस्कुराते हुए और तर्क (Argument) को पलटते हुए कहा, “योगी जी (Yogi Ji) के दिमाग में संघर्ष (Conflict) और टकराव (confrontation) है। ऐसा लगता है कि भाजपा (BJP) में उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह (Amit Shah) जी के बीच दरार के कारण ऐसा कह रहे हैं।”

UP विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जानिए किन दिग्गजों की हो रही जीत और किसको देखना पड़ रहा हार का मुँह..?

चुनाव प्रचार (Election publicity) के दौरान एक हेलीकॉप्टर में बैठते हुए कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव वाड्रा राजनीतिक रूप (political form) से महत्वपूर्ण राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान (election campaign) में सबसे आगे रही हैं।

राजनीतिक रैलियों से लेकर ‘लड़की हूँ, लड़ शक्ति हूँ’ जैसे अभियानों (campaigns) तक, कांग्रेस नेता (Congress leader) अपनी पार्टी के अभियान की अगुवाई कर रही हैं। वह अपने नए अभियानों से सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को टक्कर दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.