ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जानिए किन दिग्गजों की हो रही जीत और किसको देखना पड़ रहा हार का मुँह..?

0

यूपी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए मतदान (voting) शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण (second stage) के मतदान में कई दिग्‍गज नेताओं की प्रतिष्‍ठा दाँव पर है, जिनमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आज़म खाँ (Azam Khan) भी शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने इन 55 सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में नौ जिलों- सहारनपुर (Saharanpur), बिजनौर (Bijnaur), मुरादाबाद (Muradabad), सम्भल (Sambhal), रामपुर (Rampur), अमरोहा (Amroha), बदायूँ (Badaun), बरेली (Bareilly) तथा शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) में वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवार (candidates) चुनाव मैदान में हैं। प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) में मंत्री रहे धरम सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं, सैनी भाजपा छोड़कर सपा (SAPA) में चले गए थे। सैनी नकुड़ (Nakud) से प्रत्‍याशी हैं।

शहर से बस थोड़े दूर , दर्द झेलते भरपूर एक घर की कहानी ! कैसे हो भारत ! #Jaunpur #Theatinews

वहीं स्‍वार (Swar) से आज़म खाँ के बेटे अब्‍दुल्‍ला आज़म (Abdullah Azam) उम्‍मीदवार हैं। यूपी चुनाव (UP Elections) के दूसरे चरण की 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर कब्‍जा जमाया था। वहीं समाजवादी पार्टी को 15 और कांग्रेस (Congress) को दो सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने साल 2017 का चुनाव मिलकर लड़ा था। हालांकि गठबंधन (alliance) को करारी हार झेलनी पड़ी थी। सपा की जीती इन 15 सीटों में से 10 पर मुस्लिम उम्‍मीदवारों (Muslim candidates) को जीत मिली थी। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच (election watch) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, एडीआर (Association for democratic reforms, ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 12 उम्‍मीदवार निरक्षर, 67 साक्षर, 12 ने पाँचवी और 35 ने आठवीं पास की है। वहीं 58 प्रत्याशियों ने कक्षा 10 और 88 उम्मीदवारों ने बारहवीं पास की है।

रुस ने कहा कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है , ‘राज्य-संबद्ध मीडिया’ रिपोर्ट को खारिज कर दिया

दूसरे चरण के चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान (Nawab Kajim Ali Khan) सबसे अमीर उम्‍मीदवार हैं। उन्‍होंने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है। वहीं शाहजहाँपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार ने अपनी कुल संपत्ति (net worth) 6,700 रुपये घोषित की है। दूसरे चरण में बीजेपी के 53 उम्मीदवारों में से (52 या 98 प्रतिशत), सपा के 52 उम्मीदवारों में से (48 या 92 प्रतिशत), बसपा (BASPA) के 55 उम्मीदवारों में से (46 या 84 प्रतिशत) करोड़पति हैं, वहीं रालोद (RLD) के तीन उम्मीदवारों में से (दो या 67 प्रतिशत), कांग्रेस के 54 में से 31 (या 57 प्रतिशत) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 49 में से 16 (या 33 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा बताई है। यूपी (UP) में सात चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं मतगणना (counting of votes) 10 मार्च को होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.