Congress क्या जीतेगी Jaunpur की सीट ?Nadeem बनेंगे विधायक । राजनीति जौनपुर की । #upelection2022
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जौनपुर के सीटों पर अफरातफरी लगातार बने हुई है नामांकन के इतने दिन बीत जाने के बाद भी या यूं कहें कि नामांकन का अंतिम तिथि आने के बाद भी अभी तक प्रत्याशियों का नाम चुनाव नहीं हो पाया है । जौनपुर के विधानसभा 366 यानी सदर में आज कांग्रेस ने फैसल हसन तबरेज से टिकट लेकर नदीम जावेद के हवाले कर दिया है ।
जौनपुर इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! कहानी हुसैन शाह के ‘राग’ की !
देखने वाली बात यह रही कि जहां एक तरफ बीते दिन समाजवादी पार्टी से पप्पू मौर्य को दिया गया टिकट वापस लेकर फिर से इस पर पुनर्विचार किया जाने लगा वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल एरिया पर जीत भुनाने के लिए फिर से नदीम जावेद को मैदान में उतारने का फैसला लिया है शायद कांग्रेस को यह लगा कि फैसल हसन तबरेज कहीं ना कहीं नदीम जावेद से कमजोर है तभी टिकट लेकर इन्होंने नदीम को दे दिया ।
अब आने वाला चुनाव हुआ इसका रिजल्ट ही साबित करेगा कि आखिर जौनपुर की गद्दी किसके हाथ होगी ? जौनपुर का विधायक कौन बनेगा ?