सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख लखनऊ रेंज की IG लक्ष्मी सिंह का तबादला करने की माँग की, जानिए वजह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह (Lucknow Range IG Laxmi Singh) का तबादला (Transfer) करने की माँग की है। पत्र में कथित तौर पर आरोप (allegation) लगाया गया है कि महिला अधिकारी अपने पति को वोट (vote) देने के लिए वह लोगों को मजबूर कर रही हैं।
Congress क्या जीतेगी Jaunpur की सीट ?Nadeem बनेंगे विधायक । राजनीति जौनपुर की । #Upelection2022
उनके पति सत्तारूढ़ बीजेपी (ruling BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा (SAPA) के एक आधिकारिक बयान (official statement) के अनुसार, पार्टी (party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र (complaint letter) में शिकायत की है कि लक्ष्मी सिंह “भाजपा उम्मीदवार (BJP Candidate) के पक्ष में मतदान (voting) करने के लिए दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव (election) प्रभावित हो रहा है।
जौनपुर इत्र , इमरती के लिए ही नहीं इस खासियत के लिए भी जाना जाता है ! कहानी हुसैन शाह के ‘राग’ की !
” उनके पति, पूर्व प्रवर्तन निदेशालय अधिकारी (Former Enforcement Directorate Officer), राजेश्वर सिंह, लखनऊ (Lucknow) के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र (Sarojini Nagar Assembly Area) से चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इस मामले को लेकर पहले भी 7 फरवरी और फिर 11 फरवरी को शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई (action) नहीं की गई है।