गौतमबुद्धनगर के एक इंजीनियर ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) के थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गाँव (Mamura village) स्थित ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) (paying guest, PG) में रहने वाले एक इंजीनियर (engineer) ने बुधवार देर रात को देसी तमंचे (desi guns) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस (police) ने शव (dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है।
Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta Dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?
जाँच (investigation) के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक (dead) पेट की बीमारी से परेशान था। थाने (police station) के प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge) विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल (23) के रूप में हुई जोकि जनपद अलीगढ़ (Aligarh) का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना (incident) की सूचना राहुल के दोस्त विवेक द्वारा पुलिस को दी गई। त्रिवेदी ने बताया कि विवेक, राहुल को बार बार-बार फोन (call) कर रहा था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था।
UP विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने टिकट बँटवारे को लेकर इस बार नहीं ली परिजनों की सलाह
इस बात से परेशान विवेक उसके कमरे पर पहुँचा, तो घटना का पता चला। फॉरेंसिक (forensic) व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर जाँच की। घटना में प्रयुक्त तमंचे को पुलिस ने कब्जे (possession) में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि राहुल पेट की बीमारी से परेशान था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी (stomach disease) से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है। मृतक एक कंपनी (company) में बतौर इंजीनियर कार्यरत था।