वाराणसी में घोड़े पर सवार होकर शादी में नहीं बल्कि नामांकन करने पहुँचा प्रत्याशी, चर्चा का बन गया विषय
वाराणसी। यूपी (UP) के विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। वाराणसी (Varanasi) में बुधवार को नामांकन (nomination) के सातवें दिन घोड़े पर सवार होकर गरीब आदमी मोर्चा (Gareeb Aadmi Morcha) के राजेंद्र प्रसाद ने सबको हैरत में डाल दिया। जिंदाबाद के नारे के बीच राजेंद्र ने घोड़े पर सवार होकर नामांकन स्थल पहुँच अपना पर्चा दाखिल (form filing) किया।
Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta Dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?
नामांकन के अपने इस अजब-गजब तरीके के कारण पूरे दिन राजेंद्र कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex) के साथ शहर में चर्चा का विषय बने रहे। वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट (Shivpur assembly seat) से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया (media) के कैमरे पर राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने राज्य मंत्री अनिल राजभर को हराने का दावा भी किया। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वो पेशे से किसान हैं और किसानों (farmers) के साथ विधानसभा क्षेत्र से गरीबी (poverty) को दूर करने के मुद्दे पर चुनाव मैदान (election ground) में खड़े हुए हैं।
गौतमबुद्धनगर के एक इंजीनियर ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
राजेन्द्र प्रसाद मौर्य के अनुसार, चुनावों के समय में हर बार तमाम पार्टियाँ गरीबों के लिए बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन आजादी (Independence) के इतने साल बाद भी देश से गरीबी को दूर नहीं किया जा सका है। देश से गरीबी को मिटाने और गरीबों की आवाज़ उठाने को लेकर वो चुनावी समर में कूद पड़े हैं।
बताते चलें कि राजेन्द्र चुनाव प्रचार (Election publicity) भी घोड़े पर ही सवार होकर कर रहे हैं। वाराणसी में अंतिम और सातवें चरण में होने वाले मतदान (voting) में जीत किसकी होगी इस पर जनता 7 मार्च को मुहर लगाएगी। लेकिन उसके पहले इन अजब-गजब प्रत्याशियों (amazing candidates) के कारण चुनावी रंग जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।