ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अलीगढ़ के धर्म समाज (DS) कॉलेज ने निर्धारित यूनिफ़ॉर्म के बिना स्टूडेंट्स के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

0

अलीगढ़। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) शहर के धर्म समाज, डीएस कॉलेज (Dharm Samaj, DS college) ने गुरुवार को एक नोटिस जारी करते हुए निर्धारित यूनिफ़ॉर्म (prescribed uniform) के बिना स्‍टूडेंट्स के प्रवेश (students entry) पर प्रतिबंध (ban) लगा दिया है। नोटिस में कहा गया है, ‘सभी स्‍टूडेंट्स को सूचना (information) दी जाती है कि उन्‍हें निर्धारित यूनिफ़ॉर्म में कॉलेज (college) आना चाहिए। यदि वे निर्धारित यूनिफ़ॉर्म में नहीं हैं तो कॉलेज प्रशासन (college administration) उन्‍हें कॉलेज में प्रवेश से रोकने के लिए बाध्‍य होगा। इसलिए इस आदेश (order) का सख़्ती से पालन किया जाना चाहिए।’ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन, स्‍टूडेंट्स को ढंके हुए चेहरे (हिजाब) (Hijab) के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाज़त (permission) नहीं देगा।

Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?

उन्‍होंने कहा कि हम स्‍टूडेंट्स को ढंके चेहरे के साथ कॉलेज में प्रवेश की इजाज़त नहीं देंगे। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में भगवा स्‍टोल या हिजाब भी पहनने की इजाज़त नहीं है। बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक (Karnataka) में मुस्लिम छात्राओं (Muslim students) को शिक्षण संस्‍थानों (educational institutions) में हिजाब पहनकर प्रवेश से रोकने को लेकर शुरू हुआ था। कर्नाटक के उडुपी जिले (Udupi district) की छह छात्राओं ने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी। बाद में ये लड़कियाँ हाईकोर्ट (Highcourt) में गुहार करने पहुँची थीं तभी से यह मामला बढ़ता चला जा रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) ने फ़िलहाल कोई भी धार्मिक प्रतीक (religious symbol) पहनकर स्‍कूल जाने पर अस्‍थाई रोक लगा दी है। हिजाब मामले को लेकर कोर्ट (court) में सुनवाई चल रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.