ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा के तीनों बड़े नेताओं की साथ वाली फोटो पर BJP प्रवक्ता ने कसा तंज, कहा चचा का हाल हो गया बेहाल

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गृह जिले इटावा (Etawah) में विजय यात्रा के जरिए सामने आई तस्वीर (photo) ने हर किसी को सन्न कर दिया है। उधर, बीजेपी (BJP) ने शिवपाल यादव की फोटो पर ट्वीट (tweet) करते हुए तंज कसा (taunted) है। यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (State spokesperson Rakesh Tripathi) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर लिखा, “चचा शिवपाल..! क्या हो गया हाल..!! बेहाल- बदहाल..!!! उधर, शिवपाल यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है।

Congress क्या जीतेगी Jaunpur की सीट ?Nadeem बनेंगे विधायक । राजनीति जौनपुर की । #upelection2022

उन्होंने कहा कि नकारात्मकता (negativity), अशांति पैदा करना (create disturbance), व्यक्तिगत हमला (personal attack) व चरित्र हनन (character assassination) यही भाजपा का हथियार है। भाजपा के शब्दकोष में तरक्की (improvement) और विकास (development) जैसे शब्द ही नहीं हैं। थोड़ा इंतजार करिए, #10_मार्चभाजपासाफ़। बता दें कि बेटे अखिलेश यादव को चुनाव (election) जिताने के लिए मुलायम सिंह पहली बार इटावा में रोड शो (road show) में शामिल हुए। अखिलेश ने रोड शो के दौरान भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। इन्होंने कहा कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। इन्होंने हवाई जहाज (Aeroplane) बेच दिए और रेलवे (railway) भी बेच दिया। इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने शिवपाल सिंह यादव को विजय यात्रा (Vijay Yatra) के दौरान सीट (seat) नहीं मिलने पर तंज कसा है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली और ना ही रथ में बैठने के लिए। वैसे ही भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूँढ़ना मुश्किल हो जाएगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.