सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, यूपी में BJP प्रचंड बहुमत से हासिल करेगी जीत
उत्तर प्रदेश। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को सीतापुर (Sitapur) के सेवता विधानसभा में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ज्ञान तिवारी (Gyan Tiwari) के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला किया। उन्होंने जनता से कहा कि 2017 से पहले जो सरकार (government) थी उसकी संवेदना गाँव के लिए नहीं थी, किसानों (farmers) के लिए नहीं थी, नौजवान के लिए नहीं थी, महिलाओं की सुरक्षा (safety of women) के लिए नहीं थी। सीएम योगी ने जनता से कहा कि ‘सपा (SAPA) का साथ आतंकवादियों (terrorists) के साथ।’ उन्होंने जनता (public) से पूछा- आतंकवादियों के प्रति जिसकी संवेदना (Sympathy) होगी उसको आप समर्थन करेंगे क्या..? सीएम योगी ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि कल अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक न्यायालय (Court) के फैसले से स्पष्ट हो जाता है कि अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट (serial blast) में जो सैकड़ों लोग मारे गए थे और जो आतंकवादी उस घटना को अंजाम देने वाले थे, उसमें से कुछ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भी थे। उत्तर प्रदेश के आतंकवादियों में से आजमगढ़ (Azamgarh) के एक आतंकवादी के पिता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रचारक (preacher) हैं।
UP विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज हो रहा मतदान, अखिलेश व डिंपल यादव ने भी की वोटिंग
सीएम ने कहा कि “सपा का साथ आतंकवादियों के साथ।” सीएम ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 2012 में क्या किया था..? सारे आतंकवादियों के मुकदमों (lawsuits) को वापस लेने का काम किया था। उनकी संवदेना आतंकवादियों के प्रति है और बीजेपी की सरकार (BJP government) जब सत्ता (Power) में आई तो 86 लाख किसानों का 36 हज़ार करोड़ के कर्ज माफी का जो निर्णय किया था उसको पूरा करके दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि प्रथम दो चरण के मतदान (voting) ने साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) प्रचंड बहुमत (overwhelming majority) की सरकार बना रही है। प्रचंड बहुत की सरकार ही मजबूत सरकार होती है। मजबूत सरकार का मतलब होता है विकास की योजनाओं (development plans) को मजबूती से पूरा करने वाली। जिसके एक हाथ में विकास की छड़ी लेकिन दूसरे हाथ में माफियाओं (mafia) की छाती पर चढ़ाने के लिए बुलडोज़र (bulldozer) का स्टेयरिंग हो। तो विकास एक नई ऊँचाईयों पर पहुँचता हुआ दिखाई देगा।