ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चुनाव आयोग ने BJP नेता राजा सिंह पर विवादित बयान देने के मामले में 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक

0

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने तेलंगाना (Telangana) के बीजेपी नेता राजा सिंह ( BJP leader Raja Singh) पर विवादित बयान (controversial statement) देने के मामले में कार्रवाई की है। आयोग ने कथित तौर पर वोटरों (voters) को धमकाने के मामले में राजा सिंह पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव प्रचार (Election publicity) करने पर रोक लगा दी है। आयोग ने तेलंगाना के निर्वाचन अधिकारी (election officer) को राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी (IPC) और जन प्रतिनिधित्व कानून (CAA) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज (case filed) करने को भी कहा है। राजा सिंह के खिलाफ यह पाबंदी (ban) शनिवार शाम 6 बजे से शुरू होगा। इसी हफ़्ते राजा सिंह की एक वीडियो क्लिप (video clip) से जुड़ी शिकायत (complaint) मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब माँगा था।

समाजवादी पार्टी ने यूपी CM के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग को लिखा शिकायती पत्र, कहा योगी जी करते हैं गलत भाषा का प्रयोग

राजा सिंह के इस वीडियो में कथित तौर पर कहा गया है कि जो लोग भी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए वोट नहीं करेंगे, उन्हें यह पता होना चाहिए कि योगी जी ने हज़ारों जेसीबी (JCB) और बुलडोज़र (bulldozer) मँगवाए हैं। राजा सिंह ने कहा, आप जेसीबी और बुलडोज़र का मकसद नहीं जानते..? अगर आपको यूपी (UP) में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा या प्रदेश छोड़कर जाना होगा। यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। इसमें तीसरे चरण का मतदान (voting) 20 फऱवरी को होना है। सात चरणों के चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना (counting of votes) होगी। गौरतलब है कि बीजेपी (BJP) ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में अपने नेताओं की पूरी टीम उतारी है। इसमें राजा सिंह, कर्नाटक (Karnataka) के युवा नेता तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya), हिमांचल (Himanchal) से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और अन्य नेता शामिल हैं। इन नेताओं को रणनीति (strategy) के हिसाब से विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.