ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात महिला सिपाही हत्या मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ के नायब तहसीलदार को किया गिरफ़्तार

0

लखनऊ। यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ (UP Police Headquarters Lucknow) में तैनात महिला सिपाही (ladies constable) रुचि सिंह की हत्या (murder) के आरोप (blame) में प्रतापगढ़ जिला (Pratapgarh district) के रानीगंज (Raniganj) में तैनात नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को हिरासत (custody) में लिया गया है। आरोपी नायब तहसीलदार और महिला सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था। लखनऊ पुलिस (Lucknow police) ने आरोपी तहसीलदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ (inquiry) में जुटी है। सूत्रों (sources) के मुताबिक, आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन सिपाही रुचि सिंह (Ruchi Singh) अब उस पर लगातार दवाब डाल रही थी। इससे परेशान होकर उसने सिपाही की हत्या करने की योजना बना ली।

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, यूपी में BJP प्रचंड बहुमत से हासिल करेगी जीत

बाद में मौका मिलने पर उसने सिपाही की हत्या कर दी और शव (dead body) को नाले में फेंक दिया। बता दें कि बाराबंकी (Barabanki) के असंद्रा थाने (Asandra police station) से स्थानांतरित होकर पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह संदिग्ध हालात (suspicious circumstances) में लापता (missing) हो गई थी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने (Sushant golf city police station) में मुख्यालय पर तैनात अनुभाग अधिकारी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज (missing report) कराई थी। महिला सिपाही सात दिन से लापता थी, जिसके बाद गुरुवार को लखनऊ में पीजीआई इलाके (PGI Area) के माती स्थित नाले में उसका शव मिला था। एडीसीपी पूर्वी (ADCP Eastern) एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, बिजनौर (Bijnaur) जिले की रहने वाली महिला सिपाही रुचि सिंह पुलिस मुख्यालय में तैनात थी। रुचि अर्जुनगंज (Arjunganj) में किराए के मकान (rented house) में रह रही थी। 13 फरवरी को रुचि की ड्यूटी (duty) थी लेकिन वह काम पर नहीं पहुँची। सिपाही के गैरहाज़िर होने पर उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया था। अनुभाग अधिकारी (section officer) एमपी सिंह के मुताबिक, रुचि की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस जाँच पड़ताल (Investigation) में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.