ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज हो रहा मतदान, अखिलेश व डिंपल यादव ने भी की वोटिंग

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के तीसरे चरण के लिए आज मतदान (voting) शुरू हो गया है। इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट (vote) डाले जा रहे हैं। इनमें 13 सुरक्षित सीटें शामिल हैं। सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है। वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ। सैफई (Saifai) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई अभय राम यादव (Abhay Ram Yadav) ने आज वोट डाला। वहीं सपा (SAPA) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी वोटिंग करने के लिए आए थे। गौरतलब है कि इस चरण में कुल 627 उम्मीदवार (candidates) किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं।

जौनपुर का फर्जी IAS जिसके ज़द में थे कई सिपाही , Promotion का दे रखा था लालच ! #Jaunpur #Upp #theatinews

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता (voters) वोट डालेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज़्यादा महिला मतदाता, जबकि एक हज़ार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) (transgender) मतदाता शामिल हैं। हाथरस (Hathras), फिरोज़ाबाद (Firozabad), एटा (Etah), मैनपुरी (Mainpuri), कासगंज (Kasganj), फर्रूख़ाबाद (Farukhabad), कन्नौज (Kannauj), इटावा (Etawah), औरय्या (Auraiyya), कानपुर नगर (Kanpur Nagar), कानपुर देहात (Kanpur Dehat), जालौन (Jalaun), झाँसी (Jhansi), ललितपुर (Lalitpur), हमीरपुर (Hamirpur) और महोबा (Mahoba) में मतदान शुरू है। बता दें कि इसके लिए शनिवार शाम को ही पोलिंग पार्टियाँ (polling parties) सभी जिलों (districts) में पहुँच गई थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.