नागिन 6 फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी इन दिनों बटोर रही चर्चा, फैंस ने कहा अब जल्दी से रचा लो शादी
मुंबई। जब से बिग बॉस (Bigg Boss) 15 शुरू हुआ था, तभी से नागिन 6 फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की लव स्टोरी (love story) चर्चा बटोर रही है। बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और तेजस्वी के खिताब जीत लेने के बाद भी इन दोनों को ज़्यादातर साथ में टाइम बिताते (time spend) हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया (social media) में भी दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं।
एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया (video viral) में सामने आया है, जिसमें दोनों साथ में बड़े ही क्यूट नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस (fans) खूब पसंद कर रहे हैं। Tejasswi Prakash और Karan Kundrra का जो वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है, उसमें दोनों साथ में एक-दूसरे पर प्यार बरसाते (showering love) हुए दिख रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के गले में एक हार (necklace) पहनाते हुए दिखते हैं।
इसके बाद दोनों साथ में बैठकर बातें करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। बैकग्राउंड (background) में “मुस्कुराना भी तुम्हीं से सीखा है” गाना (song) बज रहा है। करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को बार-बार वीडियो में किस (kiss) करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर फायर (fire) और हार्ट इमोजी (heart emoji) बनाकर प्रतिक्रिया (reaction) दे रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, यूपी में BJP प्रचंड बहुमत से हासिल करेगी जीत
गौरतलब है कि Tejasswi Prakash ने हाल ही में बिग बॉस 15 का खिताब (title) जीता है, जबकि Karan Kundrra शो में सेकेंड रनर अप (second runner up) रहे थे। वैसे तो तेजस्वी और करण हमेशा साथ में ही दिखते हैं, लेकिन हाल ही में करण कुंद्रा को एयरपोर्ट (Airport) पर अकेले देखा गया था। उनसे जब इसकी वजह पूछी गई थी, तो पैपराजी (paparazzi) को उन्होंने यह जवाब दिया था कि क्या करूँ यार..? जिंदगी (life) ऐसी ही हो गई है। नागिन (Naagin) में मैडम इतनी बिजी (busy) हैं कि हम कुछ कर ही नहीं पा रहे।