ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

माँ की फटकार से नाराज़ नाबालिग बेटी ने लोहे के तवे से मारकर कर दी माँ की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

0

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) की एक सोसायटी में एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही माँ की लोहे के तवे से मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसायटी की है। सोसायटी के एच ब्लॉक की 14वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट (flat) में रविवार रात को एक महिला का शव (dead body) बरामद हुआ था।

महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। ऐसे में पुलिस (police) शुरू से ही इस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी। जाँच (investigation) में यह बात सामने आई कि महिला की हत्या उसकी नाबालिग बेटी ने ही की थी। पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत (complaint) पर नाबालिग बेटी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज (case filed) कर लिया है और मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व कैप्टन ब्रायन लारा ताजमहल देखने को हुए बेचैन, कहा एक रात का इंतज़ार भी लगा सदियों से लंबा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को बाल सुधार गृह (juvenile home) भेज दिया गया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया गया है। मृतक महिला का नाम अनुराधा है। वह मूल रूप से शाहदरा (Shahdara) की रहने वाली थी। उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी और शादी के 5 साल बाद ही वह अपने पति से अलग रहने लगी थी। अनुराधा अपनी 14 साल की इकलौती बेटी के साथ फ्लैट में रहती थी, लेकिन माँ और बेटी के सम्बंध कुछ तनावपूर्ण (relationship strained) थे। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर उसकी माँ उससे बदसलूकी (misbehavior) भी करती थी जिससे वह परेशान रहती थी।

Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta Dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?

अनुराधा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित एक कंपनी (company) में सप्लाई विभाग (supply department) में काम करती थी। उसके घर लोगों का आना जाना लगा रहता था। सिंगल मदर होने के कारण उसके दोस्त भी उसको चिढ़ाते थे। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह (ADCP Ranvijay Singh) ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी को बर्तन धुलने के लिए बोला था लेकिन बेटी ने बर्तन नहीं धोया तो माँ ने उसे डाँट दिया। इससे आहत (hurt) बेटी ने तवे से सिर पर वार कर बेरहमी से माँ को मार डाला।

एडीसीपी ने बताया कि इस मामले की प्रारम्भिक जाँच (initial screening) में ही पता चल गया था कि वारदात (crime) किसी जानकार के हाथों हुई है। जब अनुराधा की 14 साल की बेटी से पूछताछ (inquiry) की गई तो उसने बताया था कि वह सोसायटी (society) में नीचे टहलने गई थी। कुछ देर बाद वापस लौटी तो माँ खून से लथपथ (covered in blood) पड़ी थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी (CCTV) खंगाले और लोगों से पूछताछ की तो किसी बाहरी व्यक्ति के आने की कोई जानकारी नहीं मिली।

अनुराधा की बेटी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कुबूल (confess to murder) कर ली। एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई मुकेश राठौर ने अपनी भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर को मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.