UP में आज चौथे चरण के मतदान के दौरान बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौथे चरण के मतदान (4th Phase Polling) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को बाराबंकी दौरे (Rally In Barabanki) पर आएँगे। इस दौरान वे अवध (Awadh) के मतदाताओं में जनसभा के माध्यम से जोश भरेंगे। पीएम मोदी की बाराबंकी और अयोध्या (Ayodhya) की 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए जनसभा (public meeting) है।
उत्तर प्रदेश में आज हो रहा है चौथे चरण का मतदान, जानिए इस वोटिंग से जुड़ी कुछ मुख्य बातें
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बाराबंकी हेलीपैड पर पहुँचेंगे। फिर दोपहर 12.40 बजे वे जनसभा स्थल पर पहुँचेंगे जहाँ 1 बजकर 20 मिनट तक वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 13.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बाराबंकी से कौशांबी (Kaushambi) के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे (tour) को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा व्यावस्था कड़ी कर दी गई है।
Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta Dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?
पीएम मोदी की सुरक्षा में छह एसपी (SP), 12 एएसपी (ASP) व 25 डिप्टी एसपी (Deputy SP) लगाए गए हैं। साथ ही 50 थानाध्यक्ष (SHO), एक हज़ार आरक्षी (constable), छह कंपनी पीएसी (company PAC) और तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल (paramilitary forces) के जवान भी तैनात किए गए हैं। पीएम की जनसभा में एक लाख से ज़्यादा लोगों की भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था (security system) बेहद सख़्त है।
जानकारी के मुताबिक, दरियाबाद (Dariabad) विधानसभा क्षेत्र में भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर जेठवनी मोड़ के पास स्थित ग्राउंड में जनसभा होगी। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को उन्नाव (Unnao) में एक जनसभा को संबोधित किया था। 10 मार्च के नतीजे आने के बाद विपक्ष के क्या-क्या बयान सामने आएँगे, उन्नाव में रैली के दौरान पीएम मोदी ने अभी ही बता दिया।
उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे (election results) आएँगे तो ये बयान (Statement) देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, हमारी जमानत तो इसलिए ज़ब्त हो गई, ये भाजपा (BJP) वाले इसलिए जीत गए क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था।
तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी। यूपी चुनाव (UP Assembly Elections) के प्रचार (Publicity) में जुटे पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूँज है- 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएँगे, यूपी के लोग योगी जी (Yogi Ji) को ही लाएँगे। उन्होंने कहा कि आज यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में भाजपा को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है।